चंदेरी बुनकर आईसीटी संसाधन केन्द्र का औपचारिक रूप से श्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया, केंद्रीय आईटी और संचार, राज्य मंत्री, भारत सरकार के द्वारा 9 फरवरी, 2009 ई. को उद्घाटन किया गया था। सम्मानित मेहमानों में प्रख्यात ब्यूरोक्रेट श्रीमती. गीता मिश्रा, जिला कलेक्टर, अशोकनगर, मध्य प्रदेश; श्री. भूपेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव, कपड़ा मंत्रालय; श्री ए. के. सिंह, सचिव, वस्त्र मंत्रालय; श्री. ईवीकेएस इलंगोवन, कपड़ा राज्य मंत्री; श्री. आर चंद्रशेखर, विशेष सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमसीआईटी), श्री जैन्दर सिंह, सचिव सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और एमसीआईटी; और श्री. ई.के. भारत भूषण, संयुक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और एमसीआईटी।
Continue reading “उदघाटन” »