आईसीटी संसाधन केन्द्र में एक उपयुक्त वस्त्र डिजाइन सॉफ्टवेयर होगा जैसे चिक व कारपेट कैड, जो कि मीडिया लैब्स एशिया द्वारा प्रदान किया गया है जिसे की बुनकरों की आवश्यकताओं के अनुसार अनुकूलित किया जाएगा। इस सॉफ्टवेयर से पारंपरिक डिजाइनों की आसान पुनरावृति और उनके संरक्षण में काफी सहायता मिलेगी। यह असंख्य मौजूदा डिजाइन के संयोजन में भी सहायता प्रदान करेगा, जिससे कि बुनकरों की रचनात्मकता को समृद्ध किया जा सकेगा।
Continue reading “बुनकरों का सूचना संचार तकनीक समावेशित डिजायन प्रशिक्षण” »